विनोद ठाकुर। भरमौर
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की उपतहसील होली का मुख्य बाजार पिछले कई माह से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। जल शक्ति विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली का आलम यह है कि होली बाजार के आधे लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं तो आधे बाजार की पाइप लाइनों से लीकेज के चलते पानी व्यर्थ में बह रहा है।
युवा इंटक चंबा के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि कुलेठी ने कहा कि होली बाजार के नल तो हमेशा सूखे ही होते हैं, लेकिन होली बस स्टैंड पर विभाग द्वारा लगाया गया हैंडपंप भी पिछले एक वर्ष से शोपीस बना हुआ है। कुलेठी ने कहा कि इस समस्या को लेकर होली बाजार के लोग कई बार विभाग से गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।
कुलेठी ने विभाग को चेताते हुए कहा कि अगले 3 दिनों में होली बाजार में पीने के पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो बाजार के लोगों को मजबूरन विभाग के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा।