हरीश गौतम। सुन्नी (शिमला)
पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत कढारघाट, गानवी स्थित माता भीमाकाली मंदिर से चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहनों से सजी भीमाकाली माता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली।
मंदिर कढारघाट सड़क से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर स्थित है। डीएसपी सिटी शिमला दिनेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को मंदिर के पुजारी ने फोन द्वारा पुलिस चौकी जलोग को मंदिर में चोरी होने की सूचना दी।
पुजारी गोविंद शर्मा अकसर शनिवार तथा रविवार को मंदिर में पूजा के लिए आते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।