लोक निर्माण विभाग ने फ्रांस की कंपनी को दिया ठेका
मोहन कपूर। कुल्लू : पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे भूतनाथ पुल का ठेका एक बार फिर से दे दिया गया है। इस बार भूतनाथ पुल को बनाने के लिए फ्रांस की एक अनुभवी कंपनी को टेंडर दिया गया है। जोकि करीब करीब तीन से चार माह में भूतनाथ पुल को ठीक कर देगी।
कुल्लू लोक निर्माण विभाग ने पुल को ठीक करने के लिए इस बार 2 करोड़ 68 लाख रुपये का टेंडर फ्रांस की एक कंपनी को सौंपा है जो कि पिछले 70 सालों से विभिन्न देशों में पुलों को ठीक करने का ही कार्य करती आ रही है। ऐसे में कुल्लू वासियों में भी एक उम्मीद जगी है कि क्षतिग्रस्त हुआ भूतनाथ पुल जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा। जिससे कि लोगों को पेश आ रही समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूतनाथ पुल के दोनों एबटमेंट में आई दरारों को इपोक्सी से गैप्स भरकर रिपेयर किया जाएगा।
वहीं अगर संभव हुआ तो एक और एवटमेंट बनाया जाएगा। वहीं कैंटीलीबार को उठाकर दोबार बैलेंस किया जाएगा। जिससे कि पुल दोबारा से वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू हो पाएगा। बता दें कि अभी भूतनाथ पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। जिससे कि शहर व मनाली क्षेत्र के लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं भूतनाथ पुल के कारण लोक निर्माण विभाग भी पिछले कई माह से विवादों में चल रहा है। ऐसे में एक बार फिर से लोगों में पुल के ठीक होने की आस जगी है।
जल्द ठीक किया जाएगा पुल
लोक निर्माण विभाग कुल्लू के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि पुल को ठीक करने का जिम्मा अब फ्रांस की बहुत बड़ी कंपनी को सौंपा गया है। जल्द ही भूतनाथ पुल को ठीक कर लोगों को हवाले कर दिया जाएगा।