हिमाचल दस्तक। कुल्लू
पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत बस स्टॉप बजौरा में वॉल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से 553 ग्राम चरस बरामद की। एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भुंतर पुलिस ने बजौरा में चैकिंग के दौरान बुधवार रात 10:30 बजे वॉल्वो बस (यूपी-82टी-7784) जो कुल्लू से मंडी जा रही थी। उसे चैकिंग के लिए रोका। बस में सवार संदीप कुमार 22 पुत्र अरुण कुमार रानीपोखर बिहार से 553 ग्राम चरस बरामद की। तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।