पुलिस ने फरार चालक की शुरु की तलाश
हिमाचल दस्तक, दीक्षा बैंस। हरोली
हरोली में एक बाइक की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जोगिंदर पाल सिंह निवासी हरोली के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद से फरार बाइक चालक की तलाश शुरु कर दी है। बता दें कि जोगिंद्र सिंह हरोली मुख्य बाजार में पंसारी की दुकान चलाता था।
जानकारी के अनुसार रविवार रात जोगिंदर पाल सिंह निवासी हरोली दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालकों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद बाइक चालक फरार हो गया, जबकि घायल को ऊना अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालात में वृद्ध जोगिंदर को पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।
एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। शव का सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।