अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर जिले के 275 बूथों में 14 फरवरी को 30772 नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 14 फरवरी को शून्य से 5 वर्ष तक के 30 हजार 772 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, अध्यापक व आयुर्वेदिक विभाग के 1100 से भी अधिक कार्यकर्ता अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करेगें।
उन्होंने बताया कि संभावित क्षेत्रों विशेषतया झुग्गी-झोपडियां, प्रवासियों की रिहाइशी क्षेत्रों इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि कोई भी बच्चा पोलियों की दवाई पीने से वंचित न रह जाए।
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को जिला के क्षेत्रीय चिकित्सालय के अतिरिक्त सिविल अस्पताल घुमारवीं, बरठीं व घवांडल और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 121 उप स्वास्थ्य केंद्रों में यह दवाई पिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि 14 फरवरी को श्री नैना देवी जी के बस्सी में आयोजित होने वाली जनमंच कार्यक्रम में भी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई जाएगी।