कमल शर्मा। शाहतलाई
देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर शिमला ने शनिवार को जिला बिलासपुर की अलग-अलग यूनियनों में जाकर उनकी समस्याओं को सुना। उल्लेखनीय है कि विगत माह घुमारवीं में प्रदेश के सभी जिलों से 80 टैक्सी यूनियन के करीब 500 ऑपरेटरों ने भाग लेकर प्रदेश टैक्सी यूनियन का गठन किया था।
इसी के चलते शनिवार को जिला बिलासपुर के कंदरौर, घुमारवीं, भराड़ी, बरठीं, शाहतलाई के टैक्सी ऑपरेटरों के साथ उनको आ रही समस्याओं को सुना ताकि उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जहां पर भी टैक्सी यूनियन हैं, उनको पार्किंग व ऑफिस के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो निजी गाडिय़ां टैक्सी के रूप में चल रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहरों में बस स्टैंड पर जहां बसें खड़ी होती हैं, उसी तर्ज पर टैक्सी वालों को भी बस स्टैंड पर जगह उपलब्ध कराई जाए।