राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
जिला बिलासपुर के ग्राम बैहल में शरारती तत्वों ने शिलान्यास पट्टिका तोड़ डाली, जिसका नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है।
नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा ने बताया कि विकास खंड स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत बैहल की छडिय़ा बस्ती के लिए लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने वर्ष 2017 में किया था। उन्होंने बताया कि इस शिलान्यास पट्टिका को शरारती तत्वों द्वारा एक बार पहले भी तोड़ा गया था, लेकिन हद तो तब हो गई, जब उक्त शिलान्यास पट्टिका को कर्मचारियों ने शुक्रवार को दोबारा लगाया, लेकिन शरारती तत्वों को शायद यह बात हजम नहीं हुई और उसी रात शरारती तत्वों ने पट्टिका को फिर तोड़ दिया।
नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा ने कहा कि जिन भी लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सरकारी संपत्ति के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जाए। यदि दस दिन के भीतर उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतर कर कड़ा रुख अपनाने से गुरेज नहीं करेगी।
Comments 1