अनूप शर्मा। बिलासपुर
हिमाचल जन क्रांति पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर सरकार बनाएगी, ताकि कांग्रेस और भाजपा को सत्ता से दूर रखा जा सके। इन दोनों प्रमुख दलों ने आज तक इस पहाड़ी प्रदेश की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। वह रविवार को यहां पर पार्टी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने न केवल हिमाचल के संसाधनों को बाहरी राज्यों से आई अरबपति कंपनियों के पास कथित तौर पर गिरवी रखने का प्रयास किया है बल्कि प्रदेश में पैदा होने वाली बिजली, पानी और सीमेंट को प्रदेश में अन्य राज्यों से अधिक दामों पर बेच कर प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि पानी के बिलों के साथ सीवरेज के लिए अतिरिक्त 30 प्रतिशत धन वसूला जा रहा है जबकि प्रदेश में सीमेंट का एक बैग 450 रुपये बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पूरे देश की आर्थिक स्थिति चौपट होकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगया कि प्रदेश में सरकार द्वारा कथित चोर दरवाजे से पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके सगे संबंधियों को नौकरियां बांटी जा रही हैं जबकि रोजगार की तलाश में आम आदमी सड़कों की खाक छान रहा है।