अनूप शर्मा। बिलासपुर
लाड़ली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष एवं रेनबो स्टार क्लब की मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत को ग्राम पंचायत नौणी का दूसरी बार लगातार प्रधान बनने पर लाड़ली फाउंडेशन एवं रेनबो स्तर के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
लाड़ली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारियों अनीता शर्मा, मंजू कंसल, बिल्किस खान, रमेश चंद्र, अमर सिंह, शशि बाला, रजनी ठाकुर ने बताया कि निर्मला राजपूत पिछले कई वर्षों से समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती हैं।
देश में आपसी भाईचारा एवं सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचार बढ़ाने हेतु बतौर सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर सक्रिय रूप से भी कार्य कर रहे हैं।
इसके अलावा जिला में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गोबिंदसागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिलासपुर जिला कायाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला के जल क्रीड़ा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती हैं। इस मौके पर हिमालयन विकास सेवा संस्था के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।