अनूप शर्मा। बिलासपुर
जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के कुलवाड़ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को कुलवाड़ में झाडिय़ों के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि यह युवक 14 अक्तूबर से लापता था। परिजनों ने इस संबंध में 19 अक्तूबर को भराड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद परिजनों ने 2 युवकों पर हत्या की आशंका जाहिर की।
पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी युवकों से कड़ी पूछताछ की तो हत्या की बात सामने आई। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।