अनूप शर्मा। बिलासपुर
घुमारवीं विकास खंड के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उपमंडलाधिकारी शशि पाल शर्मा ने सभी प्रधान, उपप्रधान और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उपस्थित नवनिर्वाचित प्रधान, उपप्रधान व बीडीसी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। गर्ग ने कहा कि पूरी पंचायत की जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जन प्रतिनिधि विकास कार्यों को करवाएं। लोकतंत्र में सहभागिता निभाने की उन्हें जिम्मेदारी मिली है। पंचायती राज व्यवस्था में हर पंचायत को मजबूत बनाने के लिए शक्तियां हैं।
इन शक्तियों का इस्तेमाल सही दिशा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि लक्ष्य को आगामी पांच वर्षों के लिए निर्धारित करें। सरकार की योजनाओं का लाभ योग्य व पात्र लोगों तक पहुंच पाए ऐसा जनप्रतिनिधियों का होना चाहिए।