अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस पीओ सेल ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को मणिमाजरा (चंडीगढ़) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह उद्घोषित अपराधी तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुए सड़क हादसे के मामले में अदालत में पिछले काफी समय से हाजिर नहीं हो रहा था।
गौरतलब है कि 3 अगस्त, 2009 को प्रवीण कुमार निवासी गांव सद्दू बरग्रां, तहसील बड़ोह, जिला कांगड़ा ने पुलिस के पास दर्ज शिकायत में बताया था कि वह ट्रक (एचपी 23-8081) में बरमाणा से सीमेंट लोड करके खानपुर खूई (पंजाब) जा रहा था। जब वह दिन के समय बागी बिनौला के पास पहुंचा तो एक कार ने इसके ट्रक को बड़ी तेज रफ्तारी से ओवरटेक किया तथा सामने से आ रही कार (एचपी 24बी-3894) को टक्कर मार दी, जिससे कार पीछे को घूम गई और पीछे आ रहे स्कूटर (एचपी 24ए-4916) को भी टक्कर मार दी और स्कूटर सवार भी सड़क पर गिर गया। इससे कार में बैठे व्यक्तियों व स्कूटर सवार को चोटें आईं।
पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने पर कार चालक देवेंद्र कुमार निवासी गांव कक्कड़हट्टी, सोलन के खिलाफ मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय द्वारा दोषी को बार-बार समन, नोटिस, वारंट जारी किए जाते रहे, लेकिन कार चालक देवेंद्र कुमार न्यायालय मेंं पेश नहीं हुआ। इस पर अदालत ने 10 सितंबर, 2020 उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। उसके बाद उद्घोषित अपराधी की तलाश का जिम्मा पुलिस विभाग की पीओ सेल को सौंपा गया।
पीओ सेल ने 2 नवंबर को आरोपी कार चालक देवेंद्र कुमार को पीपलीवाला टाउन मणिमाजरा (चंडीगढ़) से गिरफ्तार किया। वह चंडीगढ़ में काफी समस से अपना पता बदलकर व छिपकर रह रहा था।
उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बिलासपुर पुलिस पीओ सेल ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को मणिमाजरा (चंडीगढ़) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।