अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 408 पहलवानों ने भाग लिया। इसमें हिम कुमार के 58 पहलवानों और भारत केसरी खिताब के लिए 350 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
हिम कुमार कुश्ती प्रतियोगिता में बिलासपुर के शिवम चंदेल प्रथम विजेता रहे, जिन्हें 31 हजार रुपये व बुर्ज तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंडी के नवीन दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 21 हजार रुपये व बुर्ज तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भारत केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में कांगड़ा के सोनू पहलवान विजेता रहे, जिन्हें 1 लाख रुपये व बुर्ज तथा प्रमाण पत्र और दूसरे स्थान पर रहे दीनानगर के शमशेर को 71 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित कहलूर पैराग्लाडिंग राष्ट्रीय एक्यूरेसी कप प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
एक्यूरेसी राष्ट्रीय कप प्रतियोगिता में घनश्याम प्रथमए जिन्हें 50 हजार रुपये, वीरेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे, जिन्हें 30 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर अमित कुमार रहे, जिन्हें 20 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। महिला प्रतिभागी अदिति ठाकुर और आलिशा को 5-5 हजार रुपये का प्रोत्साहन अवार्ड प्रदान किया गया।
इस माकै पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कुश्ती प्रतियोगिता और पैराग्लाडिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस वर्ष कोविड-19 के चलते कुश्ती में भाग लेने आए सभी पहलवानों का कोविड टेस्ट किया गया।