जय प्रकाश। संगड़ाह
बीडीसी अध्यक्ष के चुनाव से पहले गायब हुए संगड़ाह के कुछ सदस्यों की चंडीगढ़ के एक चिड़ियाघर में घूमने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गत पहली फरवरी को बीडीसी चेयरमैन के चुनाव के लिए निर्धारित बैठक में कोई भी सदस्य न पहुंचने के चलते एसडीएम द्वारा अब चुनाव की अगली तारीख 5 फरवरी तय की गई है।
बीडीसी अध्यक्ष की हॉट सीट को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के नेता अपने पक्ष के सदस्यों को एकजुट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बाद जानकारी के मुताबिक अधिकतर बीडीसी सदस्य अपने घरों के बजाय गुप्त ठिकानों पर चले गए हैं और भाजपा तथा कांग्रेस दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर उनके सदस्यों के अपहरण अथवा वोट के लिए दबाव बनाने की आशंका जता रहे हैं।
29 जनवरी को भाजपा समर्थित 10 सदस्यों द्वारा जहां सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण की गई थी, वहीं कांग्रेस समर्थित 7 सदस्यों द्वारा सायं 4 बजे शपथ ली गई। भाजपा समर्थित बीडीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मेला राम शर्मा उनके साथ 10 बीडीसी सदस्य होने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस समर्थित सदस्य भी एकजुट बताए जा रहे हैं तथा कांग्रेस नेता भी 5 फरवरी को अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहे हैं।
भाजपा समर्थित सदस्यों की सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें व वीडियो चंडीगढ़ के समीप छतबीड़ जू की हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को वे उत्तराखंड की ओर रवाना हो गए। संगड़ाह में करीब 10 साल पहले बीडीसी अध्यक्ष चुनाव के दौरान समिति सभागार परिसर से एक सदस्य उठाए जाने का मामला सामने आ चुका है, जिसके बाद से यहां चुनाव के लिए नेता गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ पंहुचते हैं। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह की तरह यहां 5 फरवरी को बीडीसी अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी के अनुसार बीडीसी की अगली बैठक 5 फरवरी को समिति सभागार में रखी गई है।