राजीव भनोट।ऊना
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा स्वयं को होम क्वारंटीन करने के बाद भाजपा ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में रखी गई जिला संगठनात्मक बैठक में आगामी निर्देशों तक स्थगित कर दी हैं।
जानकारी देते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि सभी जिलों की बैठकें पहले से तय कर दी गई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते जिस प्रकार से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नियमों का पालन करते हुए स्वयं को घर में आइसोलेट किया है। इसको देखते हुए तीनों जिलों की संगठनात्मक बैठक स्थगित की गई हैं। आगामी समय में इन बैठकों को पुन: तय किया जाएगा।