हिमाचल दस्तक । सुंदरनगर
प्रदेश कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र सूद ने कहा कि हाथरस जा रहे राहुल गांधी से धक्का मुक्की करना भाजपा की सोची समझी राजनीतिक चाल है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा तानशाही करके लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ रही है। उसी की देन हैं हाथरस का कांड,जबकि ये नई बात नहीं है कि इस तरह के कांड कम होने के बजाए बढ़ चुके हैं। जबकि योगी सरकार बेटियो के साथ हो रहे दुराचार को रोकने में नाकाम रही है। क्योंकि वह निर्दोष को सुरक्षा देने के बजाए अपराधियों के साथ खड़े है। जबकि उनका प्रशासन और पुलिस जांच के नाम पर मीडिया और विपक्ष को भगाने में लगी है। ताकि सच को जनता के सामने नहीं लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि राम राज को स्थापित करने वाले अगर अपनी सीता समान। बेटियो की रक्षा नहीं कर पा रहे है। उन्हे राम नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यहां जातिवाद के नाम पर एक दलित बेटी की आत्मा को निर्लज तरीके से ठेस लगी है। उन्होंने कहा कि यूपी मे बेटी बचाओ का नारा बुलन्द करने वाली सरकार को पहले बेटियो के प्रति निष्पक्ष होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस पीड़ित परिवार के साथ है। अगर सरकार ने ये रुख रखा तो जनता जल्द ही ज़बाब दे देगी।