रविंद्र चंदेल / हैप्पी जामरा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में भाजयुमो अध्यक्ष अमित ठाकुर के दिशा-निर्देश पर 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत वीरवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के धनपुर, जोलसप्पड़, बुणी, रैल, बडेतर क्षेत्र में 320 के लगभग औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया।
सोशल मीडिया सह प्रभारी अभय राणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नादौन में आज तक 700 पौधे रोपित किए जा चुके हैं तथा इसी कड़ी में वीरवार को क्षेत्र के धनपुर, जोलसपड़, बूणी, चौडू तथा बडेतर गांव में 320 औषधीय व फलदार पौधे रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान बडेतर में भाजयुमो नादौन के सचिव पंकज ने 51, धनपुर में 80, जमनोटी तथा बूणी में मनु कुमार ने 23, चौडू में शबनम व नेहा ने 20 पौधे रोपित किए। राणा ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 700 औषधीय व फलदार पौधे रोपित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर अमन ठाकुर, कमल देव, शकीन, सन्नी तथा नरेंद्र आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।