रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर की बैठक 6 अगस्त को बुलाई गई है। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस के सचिव एवं प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे। इस मौके पर स्थानीय विधायक नंदलाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के सभी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के सभी वरिष्ठ नेता, कांग्रेस समर्थित पंचायत अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, नगर परिषद सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पूर्व जोन व बूथ के अध्यक्ष, एनएसयूआई व अनुसूचित जाति विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
ध्रुव शर्मा ने कहा की विपक्ष की भूमिका में रहकर सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से विरोध किया जाएगा। रामपुर विस क्षेत्र में जो विकास कार्य रुके हुए हैं, उनको लेकर निर्णायक लड़ाई लडऩे के लिए भी नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर एक अहम रणनीति ब्लॉक कांग्रेस रामपुर बनाएगी।