हिमाचल दस्तक, सुलिंद्र सिंह। संतोषगढ़
पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत सनोली मजारा में किसी बात को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। मारपीट के दौरान एक गुट के युवकों तेजधार दराट से हमला कर दूसरे गुट के युवकों को घायल कर दिया। मारपीट की वारदात में दो युवक बुरी तरह लहुलूहान हो गया। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल और उपचार करवाया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के ब्यान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सर्णजीत निवासी गांव सनोली मजारा ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने भाई परमिंद्र और लक्की तीनों रात को सड़क पर सैर रहे थे, तो जीतु निवासी संतोषगढ़ जिला ऊना व उसके साथियों ने अचानक उन पर दराट से हमला कर दिया। जिससे सर्णजीत व उसके भाई परमिंद्र को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को मेडिकल व उपचार के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित सर्णजीत की शिकायत के आधार पर आरोपी जीतू व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।