हिमाचल दस्तक ब्यूरो। बद्दी
पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत कैंबावाला में सिंचाई की पाइप बिछाने को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला की मौत हो गई। मारपीट में 4 लोग भी घायल हुए हैं। बरोटीवाला पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच आगे बढ़ेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरदयाल सिंह पुत्र तुलसी राम निवासी कैंबावाला ने दर्ज बयान में बताया कि मंगलवार को उसका भाई सदाराम खेत की सिंचाई करने के लिए कैंबावाला गांव में सरकारी गली में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहा था। तभी बलवीर सिंह, कुलबंत सिंह और काका पुत्र बचना राम व खेमराज पुत्र सुच्चा राम ने इसके भाई को पाइप जोडऩे से रोका और बहसबाजी शुरू हो गई। उसी समय सदाराम की पत्नी प्रीतो देवी भी मौके पर पहुंच गई।
सदाराम व प्रीतो देवी के साथ बलवीर सिंह, कुलबंत सिंह व खेमराज ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बलबीर सिंह ने प्रीतो देवी को गले से पकड़कर नीचे जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर बलबंत सिंह व काला राम मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए प्रीतो देवी को सीएचसी बद्दी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रीतो देवी को मृत घोषित कर दिया।
उधर, एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक प्रीतो देवी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच आगे बढ़ेगी।