लाहौर : पाकिस्तान के ओकारा जिले में सोमवार को सतलुज नदी में खचाखच भरी एक नौका के पलट जाने से एक बच्चे समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग लापता हो गए।
मीडिया की खबरों के अनुसार नौका एक तरफ झुक गई और उसमें पानी भर गया एवं वह डूब गई। करीब 20-25 लोग इस नौका से अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे। पुलिस के हवाले से खबर दी है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है।
पुलिस उपायुक्त मरयम खान ने कहा, हादसे के वक्त नौका में 20-25 लोग थे। बचाव सेवा एजेंसियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। नौका खचाखच भरी होने की वजह से डूब गई। चश्मदीदों के अनुसार इलाके के लोगों ने इस हादसे के तत्काल बाद बचाव अभियान शुरू किया।