हिमाचल दस्तक। रामपुर बुशहर
ननखड़ी थाना के तहत बेलुपुल-सुरड़ बंगला मार्ग पर बेलुपुल के समीप एक बोलेरो कैंपर (एचपी-06ए-7822) करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें कुल चार लोग सवार थे।
इस हादसे में दिनेश कुमार (36) पुत्र चेतराम, करन (13) पुत्र दिनेश कुमार और रविकुमार (35) पुत्र श्याम सिंह को गहरी चोटें आई जबकि रोहताश मेहता (45) पुत्र कैलाश मेहता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
इस घटना में घायल सभी का इलाज महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेर मे उपचार किया जा रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।