सचिन शर्मा। देहरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा इकाई ने एक बार पुन: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और गेट पर ताला जड़ दिया। 2 महीने पहले डीएसडब्ल्यू द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जो आपकी सभी मूलभूत मांगें हैं, उनको 10 दिन में पूरा किया जाएगा, लेकिन 2 महीने बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया। इसी कारण मजबूरन छात्रों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
इकाई सचिव सुनील ठाकुर ने कहा कि जहां कोरोनाकाल के बाद शिक्षा सुचारू रूप से चलनी थी, वहीं छात्रों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करने तक मजबूर होना पड़ रहा है। कक्षा में न तो ब्लैकबोर्ड हैं और न ही बैठने की पूर्ण व्यवस्था है।
लाइब्रेरी में मात्र 30 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है जबकि विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या 400 से अधिक है। इकाई सचिव ने कहा कि जब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं होती हैं, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को जारी रखेगी।
जि़ला संयोजक हेमंत ठाकुर ने कहा कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन का कोई भी अधिकारी (वीसी, रजिस्ट्रार) देहरा परिसर में नहीं आते हैं या देहरा परिसर की मूलभूत सुविधाओं को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को और उग्र रूप देगी जिसका खामियाजा विश्वविद्यालय प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।