सूची में आने के बावजूद नहीं मिल रही सुविधा
संजीव कुमार। चोलथरा : ग्राम पंचायत चोलथरा के बीपीएल धारक लगभग पिछले डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने पर भी अपना-अपना राशन नहीं पा रहे हैं। पंचायत के बीपीएल मुक्ति के ड्रामे से लेकर माननीय न्यायालय द्वारा बीपीएल धारकों के पक्ष में निर्णय सुनाने के बावजूद गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को अभी तक बीपीएल राशन नहीं दिया जा रहा है।
वहीं, जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसका लोगों में भारी रोष है। कई तरह की सरकारी योजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार आदि से आए दिन लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। आनन-फ ानन में पहले आईआरडीपी मुक्त कर दिया गया था। इससे कई महीनों तक गरीब लोग उनके हिस्से का राशन प्राप्त करने से वंचित रहे, वहीं इसके विरुद्ध सज्याओ वार्ड के जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी। इसका फैसला लगभग 9 महीने पहले आया था कि पूर्व बीपीएल सूची को यथावत भविष्य में भी जारी रखा जाए।
इसके बावजूद पंचायत और खाद्य वितरण विभाग की ढुलमुल नीति के कारण अभी तक लोग अपना हक का राशन नहीं ले पा रहे हैं। उधर, पंचायत सचिव बलदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने सामान्य अधिवेशन में जनता को सूचित कर दिया है कि वे अपना राशन कार्ड नंबर पंचायत में दर्ज करवा दें ताकि उनका नाम भेजा जाए। बीपीएल धारक परिवारों ने सरकार व खाद्य आपूर्ति विभाग से आग्रह किया है कि उनका राशन अति शीघ्र पिछले वंचित राशन के साथ उनको दिया जाए अन्यथा वे सड़कों पर उतरने को विवश होंगे।
हमें पंचायत ने राशन कार्ड नंबर सहित सूची जारी नहीं की है। सूची मिलते ही राशन वितरण प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
-देशराज ठाकुर, फूड इंस्पेक्टरइस प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए कर्मचारियों को आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही प्रक्रि या पूरी कर ली जाएगी।
-सतीश कुमार, बीडीओ धर्मपुर