एजेंसी।जोहिनसबर्ग
दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग एवं प्रतिस्पर्धा मंत्री इब्राहिम पटेल ने कहा कि ब्रिक्स गुट के सदस्य देशों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। ब्रिक्स गुट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। पटेल ने वीरवार को ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की 10वीं बैठक में कहा, एकजुटता और साथ काम करना किसी वैश्विक महामारी से लडऩे में अहम है। और, चूंकि वैश्विक महामारी अब भी हमारे बीच मौजूद है, हमें हमारे बीच एकजुटता को और मजबूत करने की जरूरत है।
यह बैठक सदस्य देशों के बीच कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर प्रतिक्रियाओं, ब्रिक्स आर्थिक साझेदारी के लिए रणनीति, बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था और सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित थी। पटेल ने कहा, अफ्रीकी देश कड़ा सबक ले रहे हैं कि अगर हम महज कच्चे माल के निर्यातक और दवाओं, चिकित्सा उपकरण और अन्य महत्त्वपूर्ण सामानों के आयातक रहते हैं तो इस तरह के वक्त में नागरिकों को सुरक्षित रखने की हमारी क्षमता के साथ हम समझौता करते हैं। उन्होंने कहा कि लचीली और विविध आपूर्ति कड़ी के निर्माण में घरेलू निर्माण क्षमताएं विकसित करना जरूर शामिल होना चाहिए।