शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौ करोड़ जारी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम करने की कवायद तेज कर दी है। सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकरियों को निर्देश दिए है कि वह प्रोजेक्ट में आए धन को विकास कार्यों पर तेजी से काम करें और सभी काम का समय सीमा पर खत्म करें।
अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए 31 अक्तूबर को बीओडी की बैठक होगी। जिसमें रोडमैप तैयार होगा। मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सौ करोड़ के बजट का सदुपयोग करने पर मंथन होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में सौ करोड़ का बजट आ चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया।
ऐसे में अब 31 अक्तूबर को होने वाली बीओडी की मीटिंग में प्रारूप तैयार होगा। हालांकि नगर निगम की मासिक बैठक में स्मार्ट सिटी के 28 प्रोजेक्ट पर पे्रजेंटेशन भी दी जा चुकी है। पहले चरण में 10 प्रोजेक्ट पर ही काम शुरू होना है।
शुरुआत में शहर में एस्केलेटर, पार्किंग, फुटपाथ, फुटब्रिज व फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट फिगर तैयार किए गए हैं जो स्वीकृति के लिए बीओडी में जाएंगे। शिमला स्मार्ट सिटी के तहत 53 प्रोजेक्ट्स पर काम होना है, लेकिन एनजीटी के आदेशाों के चलते मात्र दस पर ही काम हो सकते हैं। यानी 43 प्रोजेक्ट्स पर काम सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद ही हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शिमला को स्मार्ट सिटी का दर्जा नौ अगस्त 2017 को मिला था। उसके बाद पहली जनवरी 2018 को कंपनी एक्ट के तहत स्मार्ट सिटी का रजिस्ट्रेशन किया गया और 2905.97 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।