नितिन कुमार। सुंदरनगर
सुंदरनगर के सलापड़ में इन दिनों लावारिस बैल ने आतंक मचा रखा है। यह बैल अब तक कई लोगों को अस्पताल पहुंचा चुका है। मंगलवार को लावारिस बैल ने एक बार फिर महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पंचायत प्रधान जगदीश के बताया कि इस बैल ने 20-25 लोगों को अधमरा कर दिया है, जबकि कई लोग तो शिमला तक रेफर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुकी है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।