हिमाचल दस्तक ब्यूरो।
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में 600 से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्ती निकली है। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस के 634 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पदों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
पदों का विवरण
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों पर होगी भर्ती
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश जीडीएस भर्ती 2020 के तहत जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी.
पद और वेतन : अलग-अलग पदों के लिए वेतन अलग होगा।
शैक्षणिक योग्यता : 10वीं पास होने के साथ स्थानीय भाषा का पढ़ा होना भी अनिवार्य
आयु सीमा : 18 वर्ष से लेकर से 40 वर्ष / आरक्षित वर्ग के लिए छूट
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।