अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), ने ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है।
कुल पद : 171
- पदों का विवरण : असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर,पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
- आवेदन की आखिरी तारीख: 26 सितंबर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 20 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा – 08 नवंबर 2020 - ग्रुप – A – 4 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस) – 01 / असिस्टेंट डायरेक्टर (लीगल) – 01 / असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) – 01 / असिस्टेंट डायरेक्टर (लाइब्रेरी) – 01 - ग्रुप– B – 34 पद / असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 17 / पर्सनल असिस्टेंट – 16 / जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) -01
- ग्रुप – C – 133 पद / लाइब्रेरी असिस्टेंट – 01 / स्टेनोग्राफर – 17 / सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट – 79 / जूनियर सेक्रटेरियट असिस्टेंट – 36
- सैलरी:
- ग्रुप A पोस्ट : 10 (Rs. 56100 – 177500)
- ग्रुप B पोस्ट : (Rs. 35400 – 112400)
- ग्रुप C पोस्ट :
- लाइब्रेरी असिस्टेंट : लेवल – 5 (29200 – 92300)
- स्टेनोग्राफर : लेवल – 4 (25500 – 81100)
- सीनियर सेक्रेटेएट असिस्टेंट: लेवल – 4 ( 25500 – 81100)
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट : लेवल– 2 (19900 – 63200)