यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में रविवार को एक बस के पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के पास कार से टक्कर को टालने की कोशिश के दौरान कालका से हरिद्वार जा रही पर्यटक बस पलट गई।
बिलासपुर के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में बस चालक भी घायल हुआ है। ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।