- हिमाचल में कैंसर के बढ़ते मामले चिंता का विषय: डॉ. विजय जगड़
- रीजन में फोर्टिस कैंसर इंस्टिट्यूट दे रहा है बेहतरीन कैंसर केयर सेवाएं
हिमाचल दस्तक। मंडी : रीजन में कैंसर की बीमारी के लगातार बढ़ते केसों के मद्देनजर बुधवार को मोहाली स्थित फोर्टिस कैंसर इंस्टीच्यूट की एक टीम मंडी पहुंची। मंडी में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के सर्जीकल ऑन्कोलॉजी के कंस्लटेंट डॉ. विजय जगड़ ने आंकड़ों पर बात करते हुए बताया कि हिमाचल में मर्दों को फेफ ड़ों का और महिलाओं को गर्भाशय का कैंसर ज्यादातर होता है।
उन्होंने बताया कि हिमाचलियों में 95 फीसदी फेफ ड़ों का कैंसर और 70 फीसदी सिर और गर्दन का कैंसर स्मोकिंग की वजह से होता है। वहीं महिलाओं में जेनिटरी-यूरिनरी ट्रैक्ट और गैस्ट्रो-इंटेस्टाइन ट्रैक्ट जैसी कैंसर की किस्में ज्यादातर होती हैं। इसके अलावा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर भी ज्यादातर होता है। दुनियाभर में बढ़ रही मृत्यु दर की सबसे बड़ी वजह कैंसर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुमानित तौर पर 2012 में 1,40,00,000 कैंसर पीडि़तों की संख्या 2032 में बढ़कर 2,20,00,000 हो जाएगी।
यह खतरे की घंटी पंजाब जैसे प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रही है जहां हर एक लाख लोगों में 90 व्यक्ति कैंसर से पीडि़त हैं, जोकि राष्ट्रीय स्तर की दर से भी ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है अच्छी कैंसर केयर न मिल पाना। डॉ. विजय जगड़ ने कहा कि पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और हिमाचल भी कैंसर की चपेट में हैं जिसके लिए इस रीजन को अच्छी सुविधाओं की जरूरत है।
सबसे एडवांस्ड आईजीआरटी उपलब्ध
डॉ. विजय जगड़ ने बताया कि फोर्टिस कैंसर इंस्टीच््यूट अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इंस्टीच्यूट में रीजन की सबसे एडवांस्ड इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (आईजीआरटी) उपलब्ध है जो मोशन-बेस्ड तकनीक इस्तेमाल करके ट्यूमर को खोजने में मदद करती है। इलाज में सूक्ष्मता होने से आसपास के स्वस्थ टिशू और अंगों को रेडिएशन का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि छोटी से छोटी यानि सुई की नोक जैसी जगह पर रेडिएशन पहुंचाने की क्षमता की वजह से आईजीआरटी एक बेहतरीन उपचारात्मक उपकरण है। उन्होंने बताया कि कैंसर की जल्द पहचान के लिए संस्थान में सबसे अत्याधुनिक पीईटी-सीटी नामक इमेजिंग उपकरण है जो दो स्कैन तकनीकों को एक साथ जोड़ता है। इसके साथ ही एमआरआई/पीईटी-सीटी फ्यूजन-बेस्ड रेडिएशन प्लैनिंग तकनीक भी मौजूद है।
फोर्टिस में मल्टी-डिसिप्लनरी एक्सपर्टीज मौजूद
फोर्टिस कैंसर इंस्टीच्यूट में कॉम्प्रिहेंसिव मल्टी-डिसिप्लनरी एक्सपर्टीज मौजूद है। इसमें गाइनी-ऑन्को, यूरो-ऑन्को, पेडिएट्रिक-ऑन्को, ऑर्थो-ऑन्को, हेमेटो-ऑन्को,न्यूरो.ऑन्को, ब्रेस्ट.ऑन्को, एंडोक्राइन, हेड एंड नेक, ओरल, ऑक्युलर कैंसर, पेन एंड पेलिएटिव सर्विसेज और एक स्टोमा क्लीनिक भी है जो इस संस्थान को कैंसर के लिए वन-स्टॉप ट्रीटमेंट सेंटर बनाता है। स्पेशलाइज्ड कैंसर क्लीनिक भी बनाए गए हैं ताकि मरीज विभिन्न सर्जन के अनुभव और स्पेशलाइजेशन का लाभ उठा सकें। इस मौके पर उनके साथ दो मरीज भी मौजूद थे जिनका आधुनिक उपकरणों से कैंसर का कामयाबी से इलाज किया गया है।