बोले, सीएम बताएं कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए कौन सा प्रोजेक्ट लाए, इन्वेस्टमेंट करने वालों से कमीटमेंट ले लो, कितना इन्वेस्ट करोगे
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला : पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि उपचुनाव भाजपा को टाइट करने का मौका है, ताकि धर्मशाला से कांग्रेस का विधायक जीतकर जाए और पूरी बात विधानसभा में रखे। धर्मशाला के लिए जो प्रोजेक्ट चल रहे थे उन्हें शुरू करवाए और नए प्रोजेक्ट लेकर आए। सीएम बताएं कि पिछले दो साल में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को कौन सा प्रोजेक्ट दिया। इन्वेस्टर मीट में आने वाले इन्वेस्टर्स से यह कमीटमेंट ली जाए कि कितना इन्वेस्ट करोगे और अपने कार्यकाल में भाजपा कितने प्रोजेक्ट शुरू करवा देगी, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
भाजपा ने लगा दी विकास को ब्रेक
बाली ने कहा कि हम सब विजय इंद्र कर्ण के पक्ष में काम करने यहां आए हैं। वर्तमान भाजपा सरकार ने दो वर्ष में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी है। स्मार्ट सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सड़कें और बस अड्डों, मेडिकल कालेज और इंजीनियरिंग कालेज के कार्यों पर ब्रेक लग गई है। मनरेगा और आईआरडीपी की स्कीमों को डिल्यूट करके खत्म करने का प्रयास हो रहा है। डीजल महंगा हो गया, किराया 30 फीसदी बढ़ा दिया गया।
उज्जवला योजना में रिफिलिंग के पैसे लिए जा रहे हैं और कहा जाता है कि फ्री है। धर्मशाला की जनता इसका जवाब देगी और कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाएगी। सुधीर शर्मा पर जीएस बाली ने कहा कि हर व्यक्ति काम कर रहा है, सुधीर भी काम कर रहे हैं। चंद्रेश कुमारी भी यहां से विधायक रही हैं और यहां आकर वोट मांग रही हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर हम फिर से जनता के बीच जाएंगे, बस थोड़ा स्वास्थ्य ठीक होने दो, मेरी और हमारे साथियों की तैयारी पूरी है।
उस व्यक्ति का धन्यवाद करूंगा
राजधानी के मुद्दे पर बाली ने कहा कि इसका मतलब है सचिवालय भी हो और बड़े-बड़े दफ्तर भी हों। तो शिमला से भी भार कम होगा, जो यह करवा देगा, उस व्यक्ति का धन्यवाद करूंगा। बाली ने कहा कि सीएम अपने लाव लश्कर व मंत्रियों को लेकर यहां बैठ गए हैं, जो सीधे तौर पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है।
कार्यकर्ताओं से बोलीं विप्लव, जागते रहो
धर्मशाला। धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस की प्रभारी विप्लव ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से जागते रहो का नारा देते हुए दो दिन और दो रातें सजग रहने की अपील की। विप्लव ठाकुर धर्मशाला उपचुनाव में कार्यरत पार्टी पर्यवेक्षकों, पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जी-जान से धर्मशाला के घर-घर में दस्तक दे कर कड़ी मेहनत की है।
अब आगामी दो दिन धर्मशाला के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं का यह दायित्व बनता है कि वो सजग हो कर इस मेहनत को संभालें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में होने का नाजायज फायदा उठाने की फिराक में है। धन-बल के बूते भाजपा ये चुनाव जीतने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के वोटर कांग्रेस के विकास के एजेंडे को स्वीकार कर रहा है और भाजपा इस बारे में बगलें झांक रही है। जनता के विकास के स्वालों का भाजपा जवाब देने में नाकाम रही है।