अनूप शर्मा / बिलासपुर
बिलासपुर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने औहर पंचायत को करोड़ों रुपए की सौगात दी है। इस मौके पर उन्होंने 15 लाख के बजट से तैयार होने वाले जिला के पहले गजेबो पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 91 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर की साइंस लैब का उद्धघाटन, 15 लाख रुपए से निर्मित होने वाले पंचायत घर भवन का उद्धघाटन व औहर पंचायत में ही 4 लाख रुपए से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि गोविंद सागर झील के किनारे चंडीगढ़ की तर्ज पर 15 लाख के बजट से बनने वाले गजेबो पार्क में पर्यटकों के घूमने के लिए सुंदर स्थल, बच्चों के लिए झूले और वॉलीबॉल व बैडमिंटन कोट की सुविधा रहेगी। वहीं, अपने दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सीएम जयराम ठाकुर द्वारा हर गांव का विकास करने की बात कहते हुए ढाई सालों का सफल कार्यकाल होने की बात कही है।