शिमला:
विधानसभा बजट सत्र के बीच जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार दोपहर बाद होनी तय हुई है। इस बैठक में सरकार अपनी एक्साइज नीति में फिर से संशोधन कर सकती है। इस नीति में शराब ठेके रात को दो बजे तक खुले रखने के प्रावधान पर सरकार की काफी फजीहत हुई थी।
कुछ और संशोधन करने के लिए भी फीडबैक सरकार के पास है। इस पर पिछले दो सप्ताह से चिंतन चल रहा है। संभव है कि मंगलवार की बैठक में इस पर कोई फैसला हो जाए। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग हाल ही में 15वें वित्तायोग से मिले फंड को बांटने पर फैसला लेना। यह फैसला दो बिंदुओं पर होना है। पहला यह कि वित्तायोग से मिले कुल 429 करोड़ को पंचायतों, जिला परिषदों और बीडीसी में कितना कितना बांटा जाए? और दूसरा जो 50 फीसदी धनराशि वित्तायोग ने इस बार टाइड कर दी है, उसका इस्तेमाल कैसे हो? वित्तायोग ने कहा कि यह पैसा केवल पानी और स्वच्छता पर ही खर्च होगा। ऐसे में पंचायती राज विभाग को पहले से एक गाइडलाइन बनाकर देनी होगी कि किन किन कार्यों पर किस तरह से यह धनराशि खर्च होगी? इस पर अब कैबिनेट ने फैसला लेना है।
इसके अलावा विधानसभा की सिलेक्ट कमेटी से गए मार्केटिंग बोर्ड एक्ट पर भी चर्चा हो सकती है। पिछली बैठक में कृषि सचिव ओंकार शर्मा के बाहर होने के कारण यह मसला नहीं लग पाया था। इस बार इस पर कोई फैसला हो सकता है। सिलेक्ट कमेटी ने राज्य में मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन मंत्री को लगाने की सिफारिश की है, जबकि सरकार ने इस पद पर पहले ही सिरमौर से बलदेव भंडारी को नियुक्त कर रखा है। इधर कृषि विभाग भी नहीं चाहता कि चेयरमैन को लेकर कोई बदलाव किया जाए।
अब कैबिनेट में पता चलेगा कि सरकार क्या फैसला लेती है? कैबिनेट से ओके होने के बाद इस बारे में अब दोबारा सदन में विधेयक आएगा। कृषि विभाग में ड्राइवर भर्ती, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से संबंधित तीन मसले भी अब तक कैबिनेट के लिए आए हैं। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।