- देश की नामी कंपनी देगी रोजगार, भरे जाएंगे 150 पद
- 10वीं में 50 व आईटीआई में 60 फीसदी अंक जरूरी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 23 नवंबर 2019 (शानिवार) को जानी मानी कंपनी महावीर स्पिनिंग मिल्स टेक्सटाइल डिवीजन (यूनिट ऑफ वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड) साक्षात्कार के माध्यम से युवतियों का चयन कर नौकरी देगी।
इस वर्तमान समय में कंपनी की 10 इकाईयां पूरे देश में तथा प्रदेश में स्थित हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में युवतियां भाग ले सकती हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जिन्होंने एम्ब्रायडरी और स्विंग कटिंग इत्यादि व्यावसायों में आईटीआई पास कोर्स कर रखा हो और इसमें 2019 वाले अपीयरिंग भी आ सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने बताया कि चयनित आईटीआई युवतियों को कंपनी प्रशिक्षुओं को 6700+800 से लेकर 9250 रुपये महीना देगी।
उधर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन प्रीतम चौधरी ने बताया कि कंपनी में खाली 150 पदों को भरा जाएगा। इंटरव्यू में युवतियां अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाएं।