शिमला / बृजेश
कोरोना महामारी के बीच देश में भर में रविवार को एनडीए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी शिमला में परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए हैं । जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही बाहरी राज्यों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुचे। शिमला के फ़ागली स्कूल में भी सेंटर स्थापित किया गया है, जहां तमाम सावधानियों और नियमों के बीच परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। सेंटरों पर कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। केंद्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया।
हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का तापमान जांचा गया और सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाये गए जिसके बाद अभियार्थी को परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, लेकिन अभ्यर्थियों को 8 बजे ही परीक्षा केंद्र में बुलाया गया था, ताकि उनको शारीरिक दूरी बनाकर केंद्र में प्रवेश करवाया जा सके। सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी परीक्षार्थियों को हॉल में बैठा दिया गया। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10-12.30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी।