हिमाचल दस्तक,ललित ठाकुर। पधर : चौहारघाटी में इन दिनों भांग की खेती अपने यौवन सीमा पर है और लोगो द्वारा भांग को सरेआम निकाला जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग आंखे मुंद कर बैठा हुआ है । शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाई पुलिस विभाग नहीं कर रहा है । यह आरोप चौहारघाटी के सिल्हबुधानी के फरेहड निवासी राम प्रकाश ठाकुर ने पुलिस विभाग और जिला पुलिस पर लगाएं है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस भांग की खेती को देखते हुए भी अनदेखी कर रही है और लोगो द्वारा भांग निकाली जा रही है जिस कारण आज हमारा युवा बर्बादी की राह देख रहा है। राम प्रकाश ने बताया कि चौहारघाटी में अभी भी बहुत भांग है लेकिन जिला प्रशासन सब देखते हुए भी अनजान बना हुआ है । उन्होंने कहा कि अगर पधर पुलिस घाटी में भांग की खेती न होने का दावा करती है तो हर रोज चरस आरोपी को कहां से पकड़ रही है।
चौहारघाटी के लोग ही चरस के आरोप में जेलों में बन्द है। वही उन्होंने कहा कि एसपी मंडी को भेजी गई शिकायत में एसपी किसी भी शिकायत न आने की बात करते है जबकि पधर पुलिस का उसी शिकायत को लेकर मुझे फोन आते है तो पधर पुलिस के पास मेरी शिकायत कहां से पहुंची। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी इस शिकायत से अवगत करवाया है लेकिन पुलिस की कोई भी कार्यवाई नही हो रही है जिस कारण शासन और प्रशासन से विश्वास उठता नजर आ रहा है ।
पधर पुलिस के जवान चौहारघाटी में भांग की खेती को नष्ट करने गए थे स्थानिय बार्ड पंच और पटवारी को निशानदेही के लिए साथ लेकर गए थे। लेकिन किसी भी लोगो की मलकियत भूमि में भांग की खेती नहीं पाई गई । जंगल और रास्तों में कुदरती तोर पर निकली भांग को काटा गया है । शिकायतकर्ता साथ चले तो दुसरी बार घाटी का दौरा किया जाएगा ।
ऑर्डनरी हेड कांस्टेबल पधर थाना , नागेंद्र