राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
स्वारघाट पुलिस ने बुधवार देर रात लगाए नाके के दौरान एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे 28 मवेशियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। कैंटर चालक इन मवेशियों को हमीरपुर से उत्तर प्रदेश के सराहनपुर ले जा रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मचारियों ने रूटीन चेकिंग के लिए स्वारघाट में नाका लगा रखा था। इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से एक कैंटर गाड़ी आई। जब इसे रोका गया तो पुलिस को इस कैंटर में से कुछ आवाज सुनाई दी। शक होने पर पुलिस ने कैंटर चालक को गाड़ी से तिरपाल हटाने की कहा। तिरपाल हटाते ही जब पुलिस ने गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें मवेशियों को ठूंस-ठूंस भरे हुए थे।
स्वारघाट पुलिस ने कैंटर चालक साकिब मोहम्मद निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने की है।