ग्रीष्मकालीन स्कूलों में चल रही छुट्टियों के चलते राजधानी पर्यटकों से गुलज़ार हो उठी है। मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से ठंडक पाने के लिए शिमला पहुंचे सैलानी मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं। शिमला की वादियां निहारने के लिए सैलानियों की आमद से राजधानी सहित आसपास के पर्यटन स्थलों के होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे की आक्युपेंसी भी बढ़ गई है।
रिज मैदान पर पर्यटक सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे है, जबकि मालरोड की सैर कर यहां खरीददारी भी कर रहे हैं। कहीं ना कहीं पर्यटन कारोबार बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों को भी फायदा हुआ है। हलांकि सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा जबकि मंगलवार को भी मौसम साफ रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 6, 7, 8 व 9 जुलाई को झमाझम बारिश होगी।
Discussion about this post