हिमाचल दस्तक, सुभाष गौतम। भराड़ी
शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर स्थित ग्राम पंचायत डंगार चौक पर हुए हादसे ने उस वक्त लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए, जब एक ओवरस्पीड कार अनियंत्रित होकर दुकान के सामने आ गिरी। गाड़ी की स्पीड इतना ज्यादा थी कि पहले गाड़ी ने स्कूटर को 20 फुट दूर उठाकर फैंका, और एक ऑल्टो कार को भी तोड़ा। उसके बाद गाडी अनियंत्रित होकर लोहे के एंगल से टकराई व पलट गई।
इस दुकान के पास खड़े लोगों दीप कुमार, कृष्ण चंद, सुनील कुमार ने बताया कि यहां पर दुकान मालिक व गांव के लंबरदार कृष्ण चंद व एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठे थे। कि अचानक गाडी पूरी स्पीड के साथ लोहे के एंगल से टकरा गई और पलट गई। जिससे कृष्ण चंद को गाड़ी की मामूली चोटें आई है, और दुकानदार उत्तम को भी सिर पर चोट लगी है। लोगों की मानें तो लोहे का एंगल सात लोगों की जान बच गई अगर वह न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Discussion about this post