हिमाचल दसतक। तीसा
चंबा-तीसा मार्ग पर बुधवार देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अंकुर और कमल निवासी सुरंगाणी और एजाज अली निवासी मंजीर के रूप में हुई है।
एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि एजाज अली पुत्र राजदीन निवासी गांव व ग्राम पंचायत मंजीर, अंकुर और कमल सेंटरो कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वह मधुवाड़ बाजार से करीब एक किलोमीटर दूर मांजू घार के समीप पहुंचे तो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों ने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। तीसरे व्यक्ति एजाज को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया लेकिन घाव के ताव न सहते हुए उसने भी दम तोड़ दिया।