जय प्रकाश। सगंड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के गेहल संपर्क मार्ग पर बदनाला नामक स्थान पर मारुति कार करीब 100 फुट गहरी खाई में गिरने से एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकरी के मुताबिक गेहल निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र सिंह मारुति कार (एचपी 79-1300) से हरिपुरधार स्थित अपनी दुकान के लिए आ रहा था। गेहल से मात्र करीब एक किलोमीटर दूरी पर बदनाला नामक स्थान पर शुक्रवार सुबह चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। कार करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी।
वीरेंद्र के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार कार चालक अशोक कुमार को मामूली खरोंचें आई हैं। मृतक वीरेंद्र कुमार हरिपुरधार में दुकान करता था। वीरेंद्र की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है तथा शोक स्वरूप बाद दोपहर तक हरिपुरधार में बाजार बंद रहा।
नायब तहसीलदार हरिपुरधार तुलसी राम ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की। डीएसपी संगड़ाह शक्ति ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामले की तहकीकात जारी है।