जय प्रकाश। संगड़ाह
पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिली-भंगाडी के पास कार हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार नौहराधार की ओर जा रही थी। शिली-भंगाड़ी गांव के कार चालक दौलत राम को स्थानीय लोगों ने सोलन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में मौजूद अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राजगढ़ तहसील के गांव कनेच कथौड़ी के सुनील दत्त व विराज गांव बडगला इस हादसे में घायल हो गए। कार सड़क से करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। घायलों को स्थानीय लोग एक निजी गाड़ी में आधे रास्ते तक लाए थे, जहां से एंबुलेंस 108 से अस्पताल ले जाया गया। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है।