फाइनेंस कंपनी द्वारा एक सवारियों से भरी बस को ले जाने के मामले के नया मोड़ आ गया है। कहा जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं व अपने-अपने घरों को लौट आए हैं। उधर इस मामले में बस कंडक्टर राम विशाल पटेल ने बताया कि दो गाड़ियों से फाइनेंस कंपनी वाले आए थे। वे कह रहे थे कि सेठ ने 8 किश्त नहीं चुकाई है। फोन करने पर फ़ोन नहीं उठता है। उसके बाद वे बस को लेकर चले गए। बता दें. बस के मालिक की मौत हो चुकी है।
इससे पहले खबर थी कि उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवार बदमाशों ने सवारियां ले जा रही एक बस को हाई जैक कर लिया है। इस बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी बंधक बना लिया गया है। घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास की है। बताया जा रहा है कि देर रात कार सवार बदमाशों ने बस के सामने कार लगा दी। इसके बाद ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया जबकि एक अन्य बस को चलाकर ले गया। बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार हैं। वहीं, ड्राइवर व कंडक्टर को हाईवे पर उतार दिया गया है।
उधर, पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे चार लोग थे, जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे। कुछ का कहना है कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाया था, जिसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर सवारियों से भरी बस को लेकर चले गए। फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।