हिमाचल दस्तक, संतोष धीमान। कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ लगाम कस ली है। जिसमें कुल्लू पुलिस ने इस वर्ष अब तक 168 लोगों को गिरफ्तार किया है। 145 मामले दर्ज किए गए है। वही दूसरी तरफ जिला के 60 गांव में भांग की खेती को नष्ट कर 15 मामले दर्ज किया गए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अभी तक इस जिला में नाजायज तौर पर भांग की बिजाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कुल 10 तथा नाजायज तौर पर अफीम के खेती करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कुल 5 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जिला में अवैध रूप से बीजी गई भांग तथा कुदरती तौर पर उगी भांग को नष्ट करने के लिए प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर चलाए अभियान में 7010 बीघा में नशे की फसल को नष्ट किया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत श्रीकोट, शपनील, देउठा, बठाहड़ घाटी, घलींगचा, शील्ही, मशयार, तुंग, फरयाड़ी, नौहांडा, चीपणी, वरनागी, सजबाड़, सरची, सरठी तथा घयागी इत्यादी क्षेत्र, पुलिस थाना सैंज के तहत रोपा, सुचैहण, शलींगा, नाही, कनौन, कनौन धारा, निहाणी, नागधार इत्यादि क्षेत्र पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस चौकी जरी का क्षेत्र जिसमें मलाणा घाटी, नीरंग जंगल, भेलिंग थाच, बैचिंग थाच, पीणी तथा अबगल थाच इत्यादि पुलिस चौकी मनीकर्ण का क्षेत्र जिसमें बरशैणी, योरम थाच, गौहर थाच, उच्चधार, नथाण, पुलगा, तुलगा, तोश, कालगा, रशोल, कसोल तथा मनीकर्ण आदि क्षेत्र, पुलिस थाना पतलीकूहल के अंतर्गत फोजल घाटी, नेरी, कराल, रुंगा, काथी-कुकड़ी, हलाण-एक, रुमसु, जाणा, नगर तथा पुलिस थाना मनाली के तहत बराण फाट, मंदरोण, सजला, खखनाल, जगतसुख तथा बरसाही क्षेत्र में भांग के पौधों को नष्ट किया गया। जहां पर अवैध रुप से बीजी तथा कुदरती तौर पर उगी हुई भांग थी।
145 मामले दर्ज कर 168 आरोपित गिरफ्तार, 4.572 हेरोइन बरामद
इस वर्ष मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत कुल 145 अभियोग पंजीकृत किए गए है। जिसमें 74.819 किलोग्राम चरस, 1.035 किलोग्राम अफीम, 669.125 ग्राम हेरोइन, 4.572 किलो गांजा, 545 ग्राम पौपी हस्क, 49.28 किलो पौपी स्ट्रॉ, 216 कैप्सूल स्पाजमोप्रौक्सी वॉन, 140 टैबलेट नाईट्राजाफाम, 5 ग्राम ट्रामाडोल, 134 टैबलेट ट्रामाडोल, 650 टैबलेट अलपराजोल तथा 8,67,545 रुपये नकदी बरामद की गई। इसमें कुल 168 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।