भाजपा कार्यकर्ता ने दर्ज करवाई शिकायत
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में सीआरपीएफ के सिपाही मुकेश शर्मा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुकेश शर्मा पर पांवटा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पांवटा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता और व्यवसायी राजेश गुप्ता उर्फ की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
मुकेश शर्मा सिरमौर जिले के नैना टिक्कर का रहने वाला है। गौर रहे कि मुकेश शर्मा ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस भाजपा कार्यकर्ता ने इस अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लिया और उक्त जवान के खिलाफ पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान मुकेश शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पांवटा साहिब भाजपा मंडल महासचिव अरविंद गुप्ता ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग किसी के लिए नहीं होना चाहिए।
ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को और सख्ती बरतनी चाहिए, ताकि अभद्रता करने वालों को उचित दंड मिले। गौर रहे क मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले मंडी जिले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।