हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : थाना पांवटा साहिब में एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और गाली गलौच करने का मामला दर्ज किया है।
अमर नाथ निवासी वार्ड नम्बर सात, बाल्मिकी बस्ती पांवटा साहिब ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि इनके दूसरे परिवार के ही लोग जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार और अरुण कुमार निवासी बाल्मिकी बस्ती पावंटा साहिब इसके व इसके बेटे से बार-बार किसी न किसी बात को लेकर मारपीट व गाली गलौच भी करते है। इसे व इसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते है।
इसकी पुत्री रजनी कुमारी जो कि वकील है, इसके घर से थोडा दूर एकता कालोनी में रहती है। वह इनको देखने व इनका हाल-चाल पूछने आती जाती रहती है। उसको भी रास्ते में रोककर गाली गलोच करते है। पुलिस ने अमरनाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगाकी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में जांच आईओ अरुण कुमार द्वारा की जा रही है। एसएचओ संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।