अशोक ठाकुर। इंदौरा:
नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसी के तहत डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों सहित सुबह 5 बजे डमटाल के छन्नी बेली में दबिश दी।
पुलिस की रेड की जानकारी मिलते ही नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया, वही पुलिस द्वारा हर घर की तलाशी ली गई, जिसमे 6 चलती लाहण की भट्टियां जब्त की गई और हजार-हजार लीटर के 80 के करीब कच्ची शराब के ड्रम नष्ट किए। इसके अलावा 125 लीटर शराब , 8 मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए पुलिस ने इसपर छह लोगो पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।