नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के एक खाद्य निर्यातक के खिलाफ 819 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है और छापेमारी की है। सीबीआई ने यह कार्रवाई बैंकों के समूह की तरफ से एसबीआई की एक शिकायत पर की है। यह जानकारी अधिकारियों ने वीरवार को दी।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रेडिकल फूड्स लिमिटेड जिसका कार्यालय साकेत में है, और उसके निदेशकों सिद्धार्थ चौधरी और अंजू चौधरी ने 732 करोड़ रुपए की कर्ज सुविधाओं का लाभ उठाया और एसबीआई और अन्य बैंकों के समूह के साथ जालसाजी और जाली दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी की। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने उनके परिसरों पर छापेमारी की।
एक अधिकारी ने कहा, एक अप्रैल 2018 तक बैंकों को 819.48 करोड़ रुपए (करीब) का कथित नुकसान हुआ। अधिकारी ने बताया कि बैंकों के समूह में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स, एक्जिम बैंक, बैंक आफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, सीएसबी बैंक, विजया बैंक (अब बैंक आफ बड़ौदा) और यूको बैंक शामिल है।